Ghar Baithe Paise Kaise Kamaye

 यदि आप घर बैठे हैं, और आप पार्ट टाइम इनकम करना चाहते हैं, और बिज़नेस करने के लिए पैसे भी नहीं हैं, फिर भी आप पैसे कमाना चाहते हैं,  तो आपको निराश होने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं हैं। क्योंकि कहते हैं न, कि यदि कोई सच्चे दिल से किसी काम को करना चाहे तो रास्ते खुद ही मिल जाते हैं। बस जरूरत है तो सिर्फ उस रास्ते पर ईमानदारी, लगन, और मेहनत के साथ  चलते हुए अपने काम को करने की। 

आज की इस पोस्ट में, आपको मैं ऐसे बहुत से बेहतरीन और आसान से घर बैठे पैसे कमाने के तरीके Ghar Baithe Paise Kamane Ke Tarike बताने जा रही हूँ जिससे की आपको कहीं जाने की जरुरत नहीं है ,और आप  घर बैठे ही अच्छे पैसे कमा सकते हैं।  मुझे पूरा यकीन है की मेरी इस पोस्ट में आपके लिए ऐसा एक तरीका तो जरूर होगा जिसे करके आप भी पैसा कमाना चाहेंगे, इसलिए मेरी इस पोस्ट को, एक बार आखिरी तक जरूर पढ़ें। 

ghar baithe paise kamane ke tarike

1 फेसबुक-

अगर हम बड़े सोशल नेटवर्क के बारे मैं बात करें तो फेसबुक भी उनमे से एक है , आज के समय में ऐसा कोई नहीं है जो फेसबुक के बारे में नहीं जानता है। अधिकतर लोग ऐसे भी हैं जो फेसबुक मैं विज्ञापन कर के पैसा कमाते हैं। 

यदि आपके पास वेबसाइट या ब्लॉग है तो आप Facebook instant article और Facebook watch के द्वारा पैसे कमा सकते हैं। 

फेसबुक से पैसे कमाने के लिए कुछ स्टेप्स इस प्रकार हैं –

  • अपना फेसबुक अकाउंट बनाएं। 
  • फेसबुक अकाउंट को लॉगिन करके उसमे अपना फेसबुक पेज बनायें। 
  • अपने फेसबुक पेज  पर अधिक से अधिक लाइक प्राप्त करें। 

इस बात का ध्यान रखे की बिना लाइक के आप पैसे नहीं कमा पाएंगे आपके फेसबुक पेज पर जितने ज्यादा लाइक होंगे उतने ज्यादा पैसे आप कमा पाएंगे। 

जब आपके फेसबुक पेज पर  10000  या 10000 + लाइक हो जाए तब आप इन तरीको का उपयोग करके पैसे कमा सकते हैं –

  • sale  own  products
  • affiliate  marketing 
  • accept  sponsored  post 
  • Facebook  watch
  • promote  website  and  blog

2. आर्टिकल राइटिंग –

बिना आर्टिकल के कोई भी वेबसाइट और ब्लॉग नहीं चल सकता है , और हर कोई इसे कर भी नहीं पता है।  इसलिए लोग अपने वेबसाइट और ब्लॉग को चलाने के लिए आर्टिकल राइटर को हायर करते हैं जिसके लिए वो उन्हें अच्छे पैसे भी प्रोवाइड करते हैं।

आपके पास भी लिखने का हुनर है तो आप भी किसी ब्लॉग या वेबसाइट के लिए घर बैठे आर्टिकल लिख कर पैसे कमा सकते हैं। 

आप चाहें तो अपने लिखे हुए आर्टिकल्स को वेबसाइट को ऑनलाइन सेल भी कर सकते हैं इससे भी आपकी बहुत अच्छी अर्निंग होगी।

कुछ वेबसाइट जैसे की -I writer, True lancer, Content Mart, जिनको आप अपने आर्टिकल ऑनलाइन सेल कर सकते हैं।

YouTube चैनल –

इस समय सोशल नेटवर्क मे यू ट्यूब काफी तेजी से उपयोग किया जाने वाला सोशल साइट है। यू ट्यूब एक ऑनलाइन प्लेटफार्म जहां पर आप अपने टैलेंट को पब्लिक तक पहुंचा सकते हैं और साथ ही साथ अच्छे पैसे भी कमा सकते हैं। तो अगर आप में भी कोई ऐसा टैलेंट है जिसे आप लोगों तक पहुंचना चाहते हैं तो आप भी अपना खुद का चैनल खोल सकते हैं।

अपना  खुद का चैनल खोने के लिए निचे दिए गए स्टेप्स को पढ़ें

  • सबसे पहले आप अपना goole  account  खोलें
  • यूट्यूब मैं जाकर sign  up  करें
  • open  new  चैनल पर क्लिक करें
  • आपका चैनल अब बन चुका है इसमें आप अपना कोई भी वीडियो उपलोड कर सकते हैं । 

इन सभी स्टेप्स के पूरा होने के बाद आपको ज्यादा  से ज्यादा लाइक्स और सब्सक्राइबर ऐड करने होंगे, जितने ज्यादा आपके लाइक्स और सब्सक्राइबर होंगे उतने ज्यादा आप पैसे कमा सकतें हैं। 

इस बात का हमेशा ध्यान रहे की आपका वीडियो unique और खुद का बनाया हुआ हों चाहिए तभी लोग इसे पसंद करंगे। 

फ्रीलांसिंग जॉब –

अपने मन के मुताबिक काम करना किसे पसंद नहीं होगा साथ ही ऐसा काम भी मिल जाये जहां पर टाइम भी हमारी मर्जी का हो तब तो सोने पे सहगा वाली बात हो जाएगी।  फ्रीलांसिंग एक ऐसी ही ऑनलाइन वेबसाइट है जहां पर आपको ऑनलाइन वर्क दिया जाता है और इसके लिए आपको अच्छे पैसे भी दिए जाते है ।  इसमें सबसे अच्छी बात यह है की इसमें कोई किसी का बॉस नहीं होता है आप खुद अपने बॉस होते है जो अपने सुबिधा और इच्छा के अनुसार काम करते हैं।

फ्रीलांसिंग वेबसाइट बहुत से ऑनलाइन वर्क प्रोवाइड करती है जैसे

  • ब्लॉग्गिंग Blogging
  • Online टीचिंग
  • एकाउंटिंग
  • वेबसाइट डेवलपमेंट (website development)
  • वेबसाइट डिजाइनिंग (website Designing)
  • Content writing
  • App development
  • SEO
  • Digital Marketing

More

आप जिस भी फील्ड में काम करना चाहते हैं फ्रीलांसिंग आपको वो काम ऑनलइन प्रोवाइड  करवाती है और आपके काम और समय के हिसाब से आपको अच्छी सैलेरी भी देती है जिससे की आप घर पर काम करके पैसे कमा सकते हैं। 

इसके लिए आपको कुछ स्टेप्स फॉलो करने होंगे जो की इस प्रकार से हैं –

  • सबसे पहले आपको किसी फ्रीलांसिंग वेबसाइट पर अपना प्रोफाइल बनाना पड़ता है। 
  • प्रोफाइल बनाने के लिए आपको इसमें अपना नाम, पिछले एक्सपेरिएंसेस , ओवर व्यू, किस तरह का काम करना चाहते हैं आदि की जानकारी देनी होती है। 
  • आपकी प्रोफाइल देखकर क्लाइंट खुद आपसे कांटेक्ट करते हैं और अपने काम के बारे में जानकारी देते हैं।इस तरह आपको घर बैठे काम मिल जाता है। 
  • अगर आपका काम अच्छा हुआ और क्लाइंट को काम पसंद आया तो वो आपके प्रोफाइल की रेटिंग करता है, और रेटिंग के आधार पर दूसरे क्लाइंट भी आपसे जुड़ने लगते हैं और आपको ज्यादा काम  मिलने लगता है। 
  • क्लाइंट्स के काम पूरा हो जाने पर आपके काम के अनुसार आपको पैसे भी दिए जाते हैं और इस तरह से आप घर बैठे फ्रीलांसिंग के जरिये पैसे कमा लेते हैं। 

इसके अलावा आपको यदि काम नहीं भी आता है तो यहाँ पर आपको ट्रेनिंग भी दी जाती है आप चाहें तो ट्रेनिंग लेने के बाद आप काम शुरू कर सकते हैं।  

इस काम को करने से पहले इस बात का ध्यान भी जरूर रखें की जिस भी वेबसाइट के लिए आप काम कर रहे हैं वो सही हो क्योंकि बहुत सी वेबसाइट गलत भी होती हैं जो काम तो करा लेती हैं मगर उसके पैसे आपको नहीं देती है। 

एफिलिएट मार्केटिंग (Affiliate Marketing) –

एक ऐसी मार्केटिंग जहाँ पर कोई व्यक्ति अपने किसी वेबसाइट , ब्लॉग या फर किसी अन्य सोर्स के द्वारा किसी दूसरी कंपनी या फिर आर्गेनाइजेशन के प्रोडक्ट्स को रेकमेंड या प्रमोट करती है Affiliate मार्केटिंग कहलाती है।  जिसके बदले मैं कंपनी या आर्गेनाइजेशन उस व्यक्ति को कुछ कमिशन देती है।  ये कमीशन अलग अलग प्रोडक्ट्स के हिसाब से होता है।  ये प्रोडक्ट्स वेब होस्टिंग से लेकर कपडे और इलेक्ट्रॉनिक्स तक हो सकते हैं। 

Affiliate marketing निम्न प्रकार से काम करती है।

  • जिस भी कंपनी को अपना प्रोडक्ट प्रमोट करना है वो Affiliate प्रोग्राम ऑफर करती है।
  • जब कोई व्यक्ति या वेबसाइट ओनर उस प्रोग्राम को ज्वाइन करता है तो कंपनी उन्हेंअपने प्रोडक्ट्स प्रमोट करने के लिए लिंक या बैनर प्रोवाइड करती है।
  • फिर उस लिंक या बैनर को व्यक्ति अलग अलग तरह से अपनी वेबसाइट या ब्लॉग में डालता है।
  • उसके बाद उस व्यक्ति के ब्लॉग या वेबसाइट मैं विजिटर आते हैं जब कोई विजिटर उस लिंक या बैनर पे क्लिक करके कंपनी की वेबसाइट पे पहुँचता है और वह से कोई चीज खरीदता है या फिर  किसी सर्विस के लिए signup  करता है तो उसके बदले मैं वह कंपनी आपको commission देती है।

इस तरह आपको इसके लिए कोई कोर्स करने की जरूरत भी नहीं है यदि आपको कंप्यूटर का थड़ा बहुत knowledge है और थोड़ी बहुत इंग्लिस भी अति है तो इससे आप अच्छे पैसे कमा सकते हैं। 

इसके अलावा आपको ये भी पता होना चाइये की कौन सी कंपनी एफिलिएट प्रोग्राम ऑफर करती है, क्योंकि हर कंपनी ये प्रोग्राम ऑफर नहीं करती है।

कंपनी जो Affiliate प्रोग्राम ऑफर करती है जैसे की – amazon, फ़्लिपकार्ट, Snapdeal, click bank, commission junction, e -bay affiliate marketing आदि। 

तो दोस्तों मैंने आज आपको ऐसे आसान तरीके बताये हैं जिनसे आप आराम से घर बैठे बिना कोई इन्वेस्टमेंट के साथ अच्छा खासा इनकम कर सकते हैं आशा करती हूँ की आपको मेरे ये तरीके पसंद आये होंगे। 

इसके अतिरिकत हमारे पास और भी कई बिज़नेस आईडिया है जिससे आप घर बैठे पैसे कमा सकते हैं।   इससे जुडी और अधिक जानकारी के लिए हमे कमेंट करे या फिर नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *