Search Engine Optimization in Hindi
SEO यानि के Search Engine Optimization असल में एक कला है या यूँ कह सकते है एक तकनीक है जिसके माध्यम से हम अपनी website या blog को search फ्रेंडली बनाते है ताकि website search engines में बेहतर प्रदर्शन करें और कोई भी user जो अपनी जानकारी प्राप्त करने के लिए सर्च engine का प्रयोग करता है जब हमारी website search engine में आती है तो वो हमारी website पर आकर content पढना पसंद करता है और हमे हमारी website के लिए audience मिलती है लेकिन यह तभी संभव है जब हमारी website search engine के द्वारा दी जाने वाली guideline को फॉलो करें
कौन कौन से SEARCH ENGINE है ??
मुख्यत : ये search engines है जिनके बारे में हम बात कर सकते है और लोगो इन्ही search engine का प्रयोग सबसे अधिक करते है|
Google – यह दुनिया का सबसे अधिक इस्तेमाल किया जाने वाला search engine है और पूरी दुनिया में कम से कम 1,100,000,000 बार लोग हर महीने इसका इस्तेमाल करते है और किसी भी website पर आने वाला सबसे अधिक traffic भी गूगल के जरिये आता है इसलिए यह जरुरी है है कि आपकी website कम से कम Google webmaster * की हर Guideline के अनुसार हो ताकि गूगल के जरिये आने वाले visitor आपकी website पर आयें |
Bing – यह Microsoft का search engine है और लोग हर महीने करीब 350,000,000 बार इसको विजिट करते है |
Yahoo – शुरू में yahoo भी अच्छा खासा लोकप्रिय था लेकिन गूगल की बढती लोकप्रियता ने yahoo को बहुत पीछे छोड़ दिया है लेकिन आज भी करीब 300,000,000 बार लोग हर महीने इसका इस्तेमाल करते है इसलिए जरुरी है कि आपकी website के जरिये आने वाला traffic yahoo के जरिये भी आये और इसके लिए भी आपकी website को yahoo फ्रेंडली होना जरुरी है |
Ask – 245,000,000 बार लोग हर महीने इसका इस्तेमाल करते है और यह भी अच्छा खासा लोकप्रिय search engine है |
DuckDuckGo – बाकि search engine जैसे Google हम जब भी कुछ web पर search करते है हमसे जुडी जानकारी जैसे हम किस उम्र के लिए और क्या पसंद करते है यह स्टोर करते है और अपने विज्ञापन के लिए इस्तेमाल होने वाले नेटवर्क में इस डाटा का इस्तेमाल हमारी पसंद की add दिखने के लिए और अन्य कई तरीको से करते है लेकिन इस search engine की यही खास बात है कि इसपर search करने से हमारी व्यक्तिगत पहचान और निजी जानकारियां स्टोर नहीं होती है जिसकी वजह से अभी के दिनों में इस search engine का उपयोग privacy को सिक्योर रखने के लिए लोग करने लगते है और यह खासा लोकप्रिय भी हुआ है | करीब 13,000,000 बार लोग इसका इस्तेमाल हर महीने करते है और आने वाले समय पर यह संख्या बढती ही जाएगी क्योंकि एक तो यह अधिक से अधिक सटीक जानकारियां लोगो को प्रदान करने लगेगा और दूसरा जो लोग अपनी privacy को लेकर जागरूक है वो कभी नहीं चाहेंगे की उनसे जुडी जानकारी Google या अन्य कोई website store करे इसलिए इसके लिए भविष्य सुनहरा है वो लोग बाकि किसी search engine से अधिक इसको ही प्राथमिकता देंगे |
अन्य – इसके अलावा और भी बहुत सारे search engine है लेकिन या तो वो अपने किसी खास देश में अधिक मशहूर है या चूँकि हम लोग Indian है तो हम उनका उपयोग नहीं करते है इसलिए आपके लिए सबसे अधिक जो search engine मायने रखते है वो केवल Google, Yahoo,Bing है क्योंकि भारतीय अक्सर इन्ही search engine का इस्तेमाल करते है | इसलिए हमे अपनी website को इन्ही search engine के अनुरूप बनाना होता है ताकि जब कोई भी इन search engine पर किसी जानकारी के लिए खोज करे तो अगर आपकी website पर उस टॉपिक से जुडी जानकारी उपलब्ध है तो आपकी website search result में बाकि website से ऊपर आये इसलिए हम website का Search Engine Optimization (SEO) करते है ताकि वो search engine में बेहतर प्रदर्शन करें |
तो ये है SEO के बारे में कुछ Hindi में जानकारी और अधिक जानकारी और पोस्ट ईमेल से प्राप्त करने के लिए आप हमारी website से फ्री में ईमेल subscription ले सकते है जिस से आपको हमारी website से Hindi में post प्राप्त होती रहेगी |