Small Business Idea In Hindi
कोई भी बिज़नेस बड़ा या छोटा नहीं होता । जरुरी नहीं की किसी बिज़नेस की सफलता उसपे लगाई हुई पूँजी पे निर्भर हो। बहुत लोग ऐसे भी है जिन्होने कम लागत वाले बिज़नेस खोल के ढेरो पैसे कमाए। तो आइये आज हम जानते हे कुछ कम लागत में खुलने वाले Small Business Idea के बारे में। किसी भी छोटे बिज़नेस को कड़ोरों तक जाने मैं बहुत ज्यादा मेहनत, समय, और सब्र की जरुरत होती है।
बिज़नेस लाइन मैं आने के लिए सबसे पहले आपको इन स्टेप्स से जाना होगा।
- अपना पसंद का बिज़नेस चुने
- अपना बिज़नेस मैं लागत का पता करें
- अपना मार्किट चुनें या जाने
- प्लान सेट करके शुरू करें
तो आएं हम आपको Top Small Business Idea के बारे में बताते हैं।
मेडिकल शॉप
ये एक कम लागत और काफी चलने वाला बिज़नेस है। लोगो को दवाइयों की हमेशा जरुरत पड़ती हे रहती है। बस सिर्फ आपको इसके लिए कोई अच्छी जगह मेडिसिन्स की अच्छी जानकारी होनी चाहिए ।
पानी पूरी का स्टाल
ये सोचकर भले हे आपको हसीं आ रही होगी लेकिन बहुत से लोगों ने इस बिज़नेस से ढेरो रुपये कमाएं हैं। ये भी एक कम लगत मैं खुलने वाले बिज़नेस आईडिया मैं से एक है। इसके लिए सिर्फ आपको अपना समान स्वादिश्ट और कोई अच्छी जगह चुननी होगी । फिर आप इस बिज़नेस मैं आसानी से सफलता पा सकते हैं।
नर्सरी स्कूल
अगर आप को छोटे बच्चों को पढ़ाना पसंद है तो नर्सरी स्कूल खोलना भी एक अच्छा उपाय है। इसके लिए आपको सिर्फ किसी बोर्ड की अनुमति लेनी होती है।
किराना दूकान
किराना दुकान भी कम लागत लेकिन एक कामयाब बिज़नेस है। आये दिन लोगो को किराने के समान की जरुरत होती हे और ये बिज़नेस साल भर चलता है।
जिम सेंटर
आज कल लोगो को फिट रहने का चलन है इसलिए जिम खोना एक ऐसा बिज़नेस है जिसके द्वारा आप उनकी मदद करने क साथ साथ पैसा भी कमा सकते हैं।
वर्चुअल असिस्टेंट
ये एक latest business idea 2020 in hindi है, वर्चुअल असिस्टेंट का मतलब किसी दूर पे रहने वाले की फ़ोन द्वारा मदद। ये काम भी कम लगत मैं शुरू होने वाले कामों मैं से एक है। इसकलिये आपको सिर्फ एक कंप्यूटर और इंटरनेट कनेक्शन की जरुरत है।
वेडिंग प्लानर
अगरआपको शादी पार्टी सजाने का शौक है तो ये बिज़नेस भी आपके शौक पूरा करने के साथ साथ अच्छी आमदनी भी देगा।
इ बुक बेच कर
अगरआपको बुक लिखने या लिखवाने का शौक है तो आप इन किताबों को डिजिटल कॉपी बनके अमेज़न या फ्लिपकार्ट के जरिये बेचकर घर बैठे पैसे कमा सकते हैं।
कंप्यूटर ट्रेनिंग सेंटर
आजकल सबको कपुटेरसीखने की होड़ है। हो भी क्यों ना इस दौर मैं कंप्यूटर आना जरुरी है। अगर आप कंप्यूटर कोचिंग खोल ले तोह वह आने वाले समय का सबसे अच्छा बिज़नेस माना जायेगा।
धार्मिक सामान बनाना
अगर आप ऐसी जगह रहते हैं जहां बहुत से मंदिर या दरगाह है तो आप पूजन सामग्री या दरगाह की चादर बनाकर मंदिर या दरगाह के सामने बेचने का कारोबार भी खोल सकते हैं।
मोबाइल की दूकान
आजकल मोबाइल फ़ोन सबकी जरुरत ह। और तो और लोग आये दिन अपना पुराना फ़ोन छोड़ लेटेस्ट खरीदना चाहते है। आप इस बिज़नेस मैं गारंटी के साथ खूब मुनाफा कमा सकते हैं। साथ मैं मोबाइल फ़ोन रिपेयर भी ज्यादा लाभदायक होगा।
स्टेशनरी सप्लाई
आजकल स्कूल, कॉलेजेस और ऑफिसेस मैं आये दिन स्टेशनरी की जरुरत पड़ती रहती है। आप उनको उनकी डिमांड अनुसार सामान सप्लाई कर मुनाफा कमा सकता ह। ये बिज़नेस भी कम कम लागत मैं खोले जाने वाला बिज़नेस आईडिया है।
कुछ अन्य कम लागत मैं खुलने वाले बिज़नेस आइडियाज। (latest business idea 2021 in hindi)
- इंटीरियर डिजाइनिंग
- ब्यूटी पार्लर
- पापड़ केंद्र
- व्हीकल रिपेयरिंग
- अचार बनाने का बिज़नेस
- टिफ़िन बिज़नेस
- किताबों की दूकान
- ऑनलाइन काम
- यूट्यूब चैनल
- फोटोग्राफी
- पैकिंग सर्विस
- अगर बत्ती, माचिस बनाना
- लांड्री या प्रेस का बिज़नेस
- जूस की दूकान
- भोजनालय
- फ़ास्ट फ़ूड
- गेम पारलर
- नमकीन, सेव बनाना
- किसी प्रोडक्ट का डिस्ट्रीब्यूटर बनना
इस पोस्ट पर हमारी राय-
कोई भी बिज़नेस सिर्फ उसमे लगे हुए पैसों से हे सफल नहीं होता उसमे कड़ी मेहनत की भी जरुरत होती है। और हमेशा याद रखें की कोई भी काम शुरू करने से पहले उसके सारे परमिट और डॉक्यूमेंट तैयार रखें।