Idea For Small Business In Hindi
आज के समय में लोग दुसरो की नौकरी करने की बजाय खुद का बिज़नेस करना ज्यादा बेहतर समझते हैं। मगर उन्हें इस काम को करने के लिए भी दो तरह की प्रोब्लेम्स का सामना करना पड़ता है –
- बिज़नेस करने के लिए उसके बारे में पूरी जानकारी न होना।
- बिज़नेस के स्टार्टअप के लिए निवेश के लिए पैसे न होना।
यदि आप भी उन्ही में से हैं जो बिज़नेस करना चाहते हैं मगर इन्ही प्रोब्लेम्स की वजह से खुद का बिज़नेस शुरू नहीं कर पा रहे हैं तो आप बिलकुल सही पोस्ट पर आएं हैं क्यूंकि आज में इस पोस्ट बताउंगी की आप कैसे अपना खुद का छोटा सा बिज़नेस शुरू कर सकते हैं जिसमे आपको निवेश भी कम या फिर न के बराबर करना हैं और इससे आप लगभग 20 से 25 हजार रूपये या फिर उससे भी ज्यादा कमा सकते हैं।
क्योंकि यदि अगर वाकई में कोई दिल से कुछ करना चाहता हैं तो रास्ता उससे खुद ही मिल जाता हैं बस जरूरत हैं उस रास्ते को पहचानने की क्योंकि रास्ते बहुत हैं मगर रास्ता सही हैं या गलत आपको इसकी पहचान भी करना आना चाहिए।
तो मेरी इस पोस्ट को आखिरी तक जरूर पढ़ें, क्योंकि आपकी सारी प्रॉब्लम का सलूशन आपको इसी पोस्ट पर मिलेगा ।
ग्रोसरी शॉप –
ये बिज़नेस एवरग्रीन बिज़नेस में से एक हैं क्योकि सभी लोगो को इसकी नीड हैं और आगे भी इसकी नीड रहेगी। तो ये बिज़नेस आप एक छोटी सी दुकान के रूप में भी कर सकते हैं उसके बाद जैसे जैसे आपको प्रॉफिट हो उसे आप बड़ी सी शॉप में तब्दील कर सकते हैं। इसके लिए आपको सुरुवात में ज्यादा निवेश भी नहीं करना पड़ेगा।
आप अपने इस बिज़नेस को बढ़ाने के लिए हो सके तो कस्टमर को कम रेट में सामान उपलब्ध कराए या फिर उनकी सुविधा अनुसार उन्हें फ्री होम डिलीवरी भी दे सकतें हैं। उससे कस्टमर की नजरों में आपकी वैल्यू बढ़ेगी और आपका बिज़नेस भी आगे बढ़ेगा ।
इवेंट मैनेजमेंट-
आज की बिजी लाइफ की वजह से लोगों के पास इतना वक़्त नहीं होता हैं की वो घर के छोटे मोटे फंक्शन को खुद प्लान कर सक। किसी का बर्थडे सेलिब्रेशन हो या छोटे मोटे फंक्शन हो इसके लिए लोग इवेंट प्लानर को हायर करते है। जिसकी वजह से ये बिज़नेस बहुत आगे बढ़ रहा हैं। इस बिज़नेस को करने के लिए आपके पास क्रिएटिविटी सोच का होना बहुत जरूरी हैं और अगर आप के पास भी ऐसी कोई क्रिएटिव सोच हैं तो आप के लिए इससे बेहतर और कोई बिज़नेस नहीं हैं क्योंकि इस बिज़नेस आप बिना किसी निवेश से बहुत बढ़िया पैसे कमा सकते हैं।
ब्यूटी पार्लर –
पार्लर का बिज़नेस इस समय काफी पॉपुलर है। कोई भी बड़ा या फिर नार्मल फंक्शन हो लेडीज बिना मेकअप के कोई फंक्शन अटेंड नहीं करती हैं इसलिए, इसकी डिमांड भी दिनों दिनों बढ़ती जा रही है। यदि आप सजने सवरने में इंट्रेस्ट रखते है तो आप भी इसे बिज़नेस की तरह शुरू कर सकते हैं।यदि आपको पार्लर का ज्यादा नॉलेज नहीं है तो आप चाहें तो पहले खुद किसी इंस्टिट्यूट से इसे सीख सकती है उसके बाद इस बिज़नेस को शुरू कर सकते है। इसे एक छोटे कमरे के साथ ओपन कर सकते हैं उसके बाद जैसे जैसे आपका बिज़नेस चलने लगेगा उसके हिसाब से आप अपना शॉप बड़ा भी कर सकतें हैं। इसके लिए आपको एक चेयर, एक बड़ा सा आईना और कुछ कास्मेटिक सामान की जरूरत पड़ेगी।
टिफिन सेण्टर –
यदि आपको टेस्टी खाना बनाना आता हैं तो फिर आप इस हुनर को अपना बिज़नेस बना सकते हैं। अगर आप ऐसी जगह रहते हैं जहाँ पर लोग बाहर से काम करने या फिर पढ़ने आतें हो तो आप इस टिफिन सर्विस को ओपन कर सकतें हैं। क्योंकि ऐसे बहुत कम लोग हैं हैं जो टिफिन सर्विस की तारीफ करते हैं और उस पर यदि आप उनको टेस्टी खाना प्रोवाइड करते हैं तो ऐसे में आप का बिज़नेस काफी हद तक चलेगा जिससे आप बहुत अच्छे पैसे कमा सकतें हैं। ऐसे में यदि आप ज्यादा भी चार्ज करते है तो भी लोग आपसे टिफिन सर्विस लेंगे।
कोचिंग इंस्टिट्यूट –
अगर आप किसी एक सब्जेक्ट के बारे में अच्छा नॉलेज रखते हैं तो आप इससे अपना कोचिंग इंस्टिट्यूट खोल सकते हैं। इसे आप अपने घर के एक छोटे कमरे के साथ भी शुरू कर सकते हैं। क्योंकि आज के बच्चे कोचिंग इंस्टिट्यूट को ज्यादा प्रेफर कर रहे हैं क्योंकि घर में या तो पेरेंट्स ऑफिस में बिजी होने के कारण बच्चों को स्टडी के लिए टाइम नहीं दे पाते हैं या फिर कुछ बच्चे ही घर में पढ़ाई नहीं करते हैं जिसकी वजह से पेरेंट्स बच्चों के लिए कोचिंग क्लास प्रेफर करते हैं। इसलिए आपका यह बिज़नेस भी काफी अच्छा चल सकता हैं इसके लिए आपको किसी एक सब्जेक्ट में परफेक्ट होना बहुत जरूरी है। साथ ही एक स्पेस की जरुरत होगी जिसमे आप क्लास ले सकें और एडवर्टिसमेंट के लिए कुछ इन्वेस्टमेंट की जिसके बाद आप अपना इंस्टिट्यूट ओपन कर सकतें हैं।
कंप्यूटर रिपेरिंग शॉप –
जैसा की हम सभी जानते हैं की आजकल कंप्यूटर और लैपटॉप का उपयोग ज्यादा लेवल पर हो रहा हैं। चूँकि यह एक मशीन है तो इसका बिगड़ना भी बहुत आम बात है। अगर आपको कंप्यूटर बनाना आता है तो ये बिज़नेस आपके लिए बहुत ही बेस्ट है क्योंकि यदि आप इस बिज़नेस को शुरू करते हैं तो आपको इन्वेस्टमेन्ट भी बहुत कम करना पड़ेगा। जिसमे आपको सिर्फ एक जगह और कंप्यूटर सुधारने के टूल्स पर इन्वेस्ट करने की जरूरत पड़ेगी। और इसमें भी अगर आप होम सर्विस देते हैं तो और भी बढ़िया रहेगा इससे आपके कस्टमर भी बढ़ेंगे साथ ही आपकी मार्किट वैल्यू भी बढ़ेगी।
डांस क्लास –
यदि आप डांस करने में माहिर हैं तो आप इसे बिज़नेस की तरह शुरू कर सकते हैं। डांस करना किसे पसंद नहीं है ऐसे में अगर आप डांस सिखाते है तो आप इससे अच्छी एअर्निंग कर सकते हैं। इसे आप अपने घर में ही शुरू कर सकते हैं या फिर होम टुटर बनकर दूसरे के घर जाकर भी सीखा सकते हैं। इस बिज़नेस की सबसे अच्छी बात यह है की आपको इसमें कोई भी इन्वेस्टमेंट करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
सिलाई का काम –
कुछ लोग सिलाई के काम को बहुत छोटा समझते हैं। मगर वो ये नहीं जानते हैं की आप इस काम को करके आप 15 से २० हजार रूपये आसानी से कमा सकते हैं। फायदे वाली बात यह है की आपको इसमें ज्यादा इन्वेस्ट भी नहीं करना पड़ेगा सिर्फ एक मशीन और उसके कुछ टूल्स की जरूरत पड़ेगी। बहुत सी दुकाने ऐसी भी है जो कपड़े सिलने का आर्डर भी देती है आप चाहें तो दुकानों से कांटेक्ट करके थोप में कपडे सिलने का आर्डर भी ले सकते हैं और काफी अच्छे पैसे कमा सकतें है।
ब्रेकफास्ट कार्नर –
इस भागदौड़ भरी जीवनशैली में लोग पैसे कमाने के लिए अपने शहर से बाहर रहतें हैं। कभी कभी तो देरी की वजह से लोग घर से ब्रेकफास्ट भी करके नहीं निकल पातें हैं फिर ऐसे में लोगों को बाहर खाना पड़ता है। इसी वजह से ब्रेकफ़ास्ट कार्नर बिज़नेस इस समय बहुत तेजी से चल रहा है ऐसे में अगर आप इस बिज़नेस को करते हैं तो आप इससे अच्छी कमाई कर सकते हैं। इस बिज़नेस में आपको अपनी खाने की क्वालिटी पर ध्यान देना होगा जिससे की आपका कस्टमर बार बार आपकी शॉप पर आये और अच्छे समय के लिए बना रहे।
फ़ास्ट फ़ूड शॉप –
फ़ास्ट फ़ूड खाना किसे पसंद नहीं बड़ो से लेकर बच्चे तक इसे खाना बहुत पसंद करते हैं ऐसे में अगर आप इस बिज़नेस को शुरू करते हैं तो ये बिज़नेस आप के लिए काफी फायदेमंद होगा। आपको इसमें सिर्फ खाना बनाने के जरूरी आइटम में इन्वेस्ट करना होगा और थोड़े से इन्वेस्ट के साथ आप इस बिज़नेस से २५ से ३० हजार रूपये तक आसानी से कमा सकते हैं।
तो दोस्तों, आशा करती हूँ की मेरी ये पोस्ट आपको पसद आयी होगी इससे जुडी और अधिक जानकारी के लिए हमे कमेंट करें या फिर हमारी वेबसाइट- WEBDIGITALWEB.COM पर क्लिक करें।