घर बैठे गरीब महिलाओं के लिए काम
आज में आपको इस पोस्ट में 50 ऐसे घर बैठे गरीब महिलाओं के लिए काम के बारे में बताऊंगा। ताकि वो इसे घर पे रहते हुए कर सके और इससे एक अच्छी इनकम कर सके।
बहुत सी महिलाओं के सामने ये समस्या होती है घर और परिवार को लेकर और वो अपने करियर की तरफ धयान नहीं देती है। लेकिन अब टाइम चेंज हो चूका हैं वह घर बैठ कर आसानी से काम करके अच्छा पैसा कमा सकती हैं अब घर की महिलाये कही बाहर ना जाकर घर पे ही अपना business स्टार्ट कर रही हैं
अगर आप उन महिलाओं में से हैं और आप खुद अपना business open करके अपना एक अलग ही पहचान बनाना चाहती हैं तो में आज हम उन महिलाओं के लिए कुछ ऐसे बुसिनेस आईडिया ले कर आये हे जिन्हे महिलाये घर बैठे आसानी से कर सकती है तो आइये जानते हैं ऐसे 30 business idea के बारे मे।
जिम ट्रेनिंग–
आज कल महिलाओं में वजन बढ़ने की समस्या एक आम समस्या हो गयी है और अधिकांश महिलाएं जिम जाने से कतराती है इसका यह भी एक कारण है की वहा पे पुरुष ट्रेनर होते है। ऐसे में अगर आप चाहे तो महिलाओं के लिए एक जिम सेण्टर खोल सकती ह। यह एक बहुत ही अच्छा business है। आप इस बुसिनेस को कर के और महिलाओं को फिटनेस ट्रेनिंग दे कर बहुत जायदा पैसा कमा सकती है।
मेकउप और ब्यूटीशियन–
मेकउप और ब्यूटीशियन एक ऐसा काम है जिसे आज कल हर महिलाये करना चाहती है। और इस फील्ड में महिलाओ को सबसे अधिक रोजगार और पैसा मिलता है इसके लिए आप छोटे से ब्यूटीपार्लर से शुरुआत कर सकती ह। आप अपने हुनर और कला से इस बिज़नेस को भविष्य में बहुत आगे तक ले जा सकती है।
टिफिन सेण्टर
घर का बना खाना किसे नहीं पसंद होता है अगर आपमें अच्छा खाना बनाने का हुनर है तो इसके लिए आप घर बैठे टिफ़िन सेण्टर सुरु कर सकती है जो आपको एक अच्छी इनकम का मौका देता है आपको इस business को सुरु करने के लिए बहुत अधिक पैसे खर्च करने की जरुरत नहीं है आप पैम्पलेट बटवा कर इस business को आसानी से सुरु कर सकती ह। इस business के जरिये आप सौक के साथ साथ अपने हुनर के दम पे अच्छी कमाई कर सकती ह।
ऑनलाइन ब्लॉगिंग–
आज कल इंटरनेट सिर्फ इंटरटेनमेंट के लिए नहीं बल्कि पैसा कमाने का एक अच्छा सोर्स बनता जा रहा है। जो महिलाये घर से काम करना चाहती है तो उनके लिए ब्लॉगिंग एक अच्छा business साबित हो रहा है । अगर आपको लिखने का काफी शोक है तो आप अपना खुद का ब्लॉग बना कर के इसके द्वारा अच्छा इनकम कर सकती है। ब्लॉग में आप अपने जानकारी के अनुसार किसी भी टॉपिक पे लिख कर जैसे एजुकेशन , ब्यूटीशियन , एंटरटेनमेंट , फ़ूड आदि पे लिख कर अप्प अच्छा पैसा कमा सकती है।
यूट्यूब चैनल–
यूट्यूब महिलाओं के लिए कमाई का बेस्ट ऑप्शन है। हम कोई भी बुसिनेस ओपन करते है तो हमें उसमे थोड़ा बहुत इन्वेस्टमेंट करना पड़ता है उसके बाद भी हमें कोई गारंटी नहीं होती की उससे कमाई होगी की नही लेकिन यूटुब आपको फ्री मौका देता है पैसा कमाने का। ना जाने कितने यूटूबर घर बैठे खुद का चैनल बना कर उसमे अपना वीडियो अपलोड करके बहुत ही अच्छी इनकम कर रहे है। महिलाओं के लिए यूट्यूब पैसा कमाने का एक अच्छा माध्यम है। जिसके द्वारा वो खाली टाइम में अपना वीडियो बना कर उसे शेयर कर के घर बैठे अच्छा इनकम कर सकती है।
ज्वेलरी डिजाइन–
आज कल आर्टिफिशियल ज्वेलरी की डिमांड हर सिटी में बहुत अधिक बढ़ती जा रही है। ज्वेलरी डिजाइनिंग में महिलाओं के लिए अच्छे अवसर होते है। इस फील्ड से जुड़े लोग हाउस वाइफ को रखते है। अगर आप चाहे तो अपने काम से Time नीकाल कर इस काम को कर सकती है इस वर्क में बहुत बारीकी से काम करने की जरुरत होती है। अगर आप इस तरह के काम में इच्छा रखती है तो यह फील्ड आपके लिए बहुत बेहतर साबित होगा। आप आगे चल कर अच्छी इनकम कर सकती है।
हॉबी क्लासेज –
हर किसी की कोई ना कोई हॉबी तो होती ही है। तो आप अपनी हॉबी जैसे पेंटिंग ,गिटार,म्यूजिक, डांस आदि सीखा कर आप घर बैठे अच्छा पैसा कमाई कर सकती है।
Affiliate Marketing –
ही अच्छा तरीका है। जो महिलाये बाहर जाकर जॉब या business नहीं करना चाहती है तो Affiliate Marketing के जरिये आप किसी भी वेबसाइट या कम्पनी के साथ जुड़ कर ऑनलाइन उसका सामान बिकवा कर अच्छा कमिशन ले सकती है। ऐसे बहुत से online Ecommerce वेबसाइट है जो आपको घर बैठे पैसा कमाने का मौका दे रही है।
Top Affiliate Marketing Websites List
- Amazon Associates
- Flipkart affiliate
- Snapdeal affiliate
- Clickbank
- CJ Affiliate
- eBay Partners
- Viglink
- Affiliate Window
- Shopify Affiliate
- Shareasale
साड़ी का Business–
आप कम इन्वेस्टमेंट में अपना खुद का साड़ी का Business सुरु कर सकती है। साड़ी का बुसिनेस सूरे करने के लिए ज़्यदा कुछ इन्वेस्टमेंट करने की जरूरत नहीं है आप शुरुआत में कम से कम 5000 Rs से अपना Business open कर सकती है।
कार्ड मेकिंग–
यह एक ऐसा Business है जिससे आप खूब सारा पैसा कमा सकती है आप चाहे तो इसको एक बिग कंपनी बना सकती है । कार्ड मेकिंग कंपनी only गर्ल्स की रिक्रूटमेंट पे सुरु कर सकती है।
ब्लाउज का बिजनेस-
अगर आपको सिलाई और कपड़े की कटिंग आती है तो ब्लाउज का बिजनेस आपके लिए एक बेहतर आय का साधन बन सकता। आप इस बिजनेस को घर में आसानी से कर सकती है और महीने का 10000 से 30000 तक आसानी से कमा सकती है।