How to Start a Business in Hindi
अपना खुद का बिज़नेस करना किसे पसंद नहीं है मगर बिज़नेस स्टार्ट कैसे करें ये सवाल उन सभी लोगों के मन में होता है जो अपना खुद का नया कारोबार करना चाहते हैं। कुछ लोग तो बिज़नेस तो करना चाहते हैं मगर इन निम्न कारणों की वजह से नहीं कर पाते जो कि कुछ इस प्रकार से है-
- कौन सा बिज़नेस करें।
- बिज़नेस कैसे शुरू करें।
- पैसे की कमी होना।
- अगर हमारा बिज़नेस असफल हो गया तो, इन सब बातों के बारे में सोचना।
ये सभी बहुत ही सामान्य कारण है जो किसी भी नया बिजनेस करने वाले व्यक्ति को बिजनेस शुरू करने से रोकता है।
यदि आप भी खुद का नया बिजनेस करने की सोच रहे हैं और इन्हीं सब परेशानियों की वजह से नहीं कर पा रहे हैं तो आप एकदम सही पोस्ट पढ़ रहे हैं और आपको निराश होने की भी जरूरत नहीं है।
क्योंकि मेरी ये पोस्ट How to Start a Business in Hindi आपके लिए है। जिसमें मैं, आपको बिज़नेस करने के कुछ ऐसे तरीके बताउंगी जिसे अगर आप भी अपने बिज़नेस करने के लिए अपनाते हैं तो आपका बिजनेस ज़रूर सफल हो जाएगा, इसलिए मेरी इस पोस्ट को आखिरी तक जरूर पढ़ें।
बिजनेस शुरू करने से पहले निम्न बातों का ध्यान रखें-
बिजनेस शुरू कैसे करें-
किसी भी बिज़नेस को शुरू How to Start a Business in Hindi करने से पहले इस बात का हमेशा ध्यान रखिये कि बिजनेस को सफल बनाने के लिए बिजनेस करें, न कि असफल बनाने के लिए। आपकी बिजनेस की सफलता इन
निम्न बातों पर निर्भर करती है-
- अच्छी सोच
- आपकी इच्छाशक्ति
- मेहनत
- ईमानदारी
आप में भी ये सभी बातें हैं तो, यकीन मानिये आपके बिजनेस को सफल होने से कोई नहीं रोक सकता।
आज का समय बदल गया है, हमारे चारों ओर बिजनेस की अच्छी ख़ासे अवसर मौजूद हैं बस जरूरत है बिजनेस के प्रति अपने नज़रिये को बदलने की।
बाजार विष्लेष्ण-
कोई भी बिजनेस शुरू करने से पहले एक बार बाजार का अच्छे से निरीक्षण जरूर करें कि हम जो बिजनेस करना चाहते है उसकी डिमांड बाजार में है भी या नहीं इसके बारे में हमें पता होना चाहिए।
यदि हम पहले से बिजनेस खोल कर बैठ जायें और लोगों जब उसकी जरूरत ही नहीं है तो फिर हमारा बिजनेस कैसे चलेगा।
इसलिए एक बार बाजार का निरीक्षण बहुत ही जरूरी है क्योंकि बिजनेस में लोग किस चीज की कमी कर रहें है ये आपको पता चल जायेगा जिसके बाद आप अपने बिजनेस में उस कमी को पूरा कर अपना बिजनेस आगे बढ़ा सकते हैं।
बिजनेस आईडिया का चुनाव-
बाजार का निरीक्षण करने के बाद को आपको यह अच्छे से मालूम हो गया होगा कि किस चीज का बिजनेस आपके लिए बेस्ट रहेगा। आपका बिजनेस का ऐसा होना चाहिए जिसकी मार्केट में ज्यादा डिमांड हो और हर आयु वर्ग के लोगों के काम आए। साथ ही बिजनेस का चुनाव करने से पहले इस बात को भी सुनिश्चित कर लें कि आपका बिजनेस आगे भविष्य में भी काम आएगा या नहीं।
जो भी बिजनेस करने की आप सोच रहें हैं अगर उसकी डिमांड ज्यादा है तो उसके बिजनेस करने वाले भी ज्यादा होंगे, तो ऐसे में आपके बिजनेस करने का तरीका उनके तरीके से बिल्कुल हटकर होना चाहिए न कि कॉपी किया हुआ। तभी मार्केट में आपका बिजनेस चल पाएगा।
बिजनेस प्लान को लिखें-
किसी भी बिजनेस को शुरू करने से पहले उसकी प्लानिंग बहुत ही जरूरी है क्योंकि जब भी हम कोई बिजनेस करते हैं तब उसको पूरा करने के समय हमें बहुत सी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है और अगर हम अपना बिजनेस प्लान पहले से ही तैयार रखें तो हम आने वाली इन सभी परेशानियों से आसानी से निपट सकते है।
इसलिए जब आपका बिजनेस आईडिया फाइनल हो जाये उसके बाद आप अपने बिजनेस आईडिया प्लान को एक पेपर में लिखें। इस में आप एक लिस्ट बना लें और उन सभी चीजों के बारे में लिखें जो भी आपने अपने बिजनेस के लिए पहले से सोच रखा है।
इस बात का भी ध्यान जरूर रखें कि प्लान ज्यादा बड़ा न हो इससे आप उलझन में पड़ सकते हैं इसलिए अपने बिजनेस प्लान में केवल उतनी ही चीजें लिखें जो आपके बिजनेस के लिए बहुत जरूरी हो।
आर्थिक व्यवस्था-
पैसों की कमी की वजह से आपका बिजनेस प्लान बीच में न रुके तो उसके लिए जरूरी है कि आपके बिजनेस को शुरू करने में कितना खर्चा आएगा इसका अनुमान आपको पहले से ही लगा के रखें साथ ही उन पैसों का इंतज़ाम भी कर के रखें।
इसके लिए आप अपने घरवालों व दोस्तों से मदद ले सकते हैं।इसके अलावा आप चाहें तो सरकार से भी सहायता ले सकते हैं क्योंकि सरकार भी लोगों को बिजनेस करने के लिए प्रोत्साहित कर रही है साथ में अच्छा खासा लोन भी दे रही जिसका लाभ आप भी ले कर आसानी से अपना खुद का बिजनेस शुरू कर सकते हैं।
बिजनेस की मार्केटिंग-
अगर आपका बिजनेस शुरू हो गया है तो अब आपको इसकी मार्केटिंग करनी होगी। किसी भी बिजनेस का आधार मार्केटिंग को ही माना जाता है। बिना मार्केटिंग के आप बिजनेस में सफलता हासिल नहीं कर सकते क्योंकि जितनी अच्छी आपकी मार्केटिंग होगी, उतने ज्यादा ग्राहक आपके पास आएँगे, और जितने ज्यादा ग्राहक आयेंगे उतना ही ज्यादा आपको बिजनेस में मुनाफ़ा होगा।
मार्केटिंग के लिए आपके पास दो तरीके उपलब्ध हैं’-
- ऑनलाइन: इसमें आप फेसबुक, इंस्टाग्राम, वाट्स एप की मदद ले सकते हैं।
- ऑफलाइनः इसमें आप टी. वी.,न्यूज़ पेपर, रेडियो आदि की मदद ले सकते हैं।
इस तरह आप अपने बिजनेस की मार्केटिंग अच्छे से कर सकते हैं और अपने बिजनेस को आगे बढ़ा सकते हैं।
ग्राहकों को कैसे बढ़ायें-
- ग्राहकों के बिना तो आपका बिजनेस कभी आगे नहीं बढ़ सकता इसलिए जरूरी है कि ग्राहकों की संख्या में बढ़ोत्तरी की जाए। इसके लिए आप नीचे दिए गए निम्न तरीकों को अपना सकते हैं;
- ग्राहकों के साथ हमेशा अच्छे से पेश आएं।
- ग्राहकों की सभी ज़रूरतों का पूरा-पूरा ख्याल रखें, जिससे कि अगली बार भी वो आपके पास ही आएँगे।
- दूसरे दुकानों की तुलना में सामान अच्छी क्वालिटी का तथा सस्ते दामों में बेचें।
- आप चाहें तो ग्राहकों को ऑनलाइन शॉपिंग के साथ फ्री होम डिलीवरी सर्विस भी दे सकते हैं।
- बीच-बीच में डिस्काउंट ऑफर देकर ग्राहकों आप अपनी ओर खींच सकते हैं।
यदि आप अपने बिजनेस में इन सभी तरीकों को अपनाते हैं तो गारंटी के साथ कह सकती हूं कि आपके ग्राहकों की संख्या जरूर बढ़ेगी।क्योंकि यदि आपके पास कुछ ग्राहक भी आते हैं तो वे आपके द्वारा दिए गए लाभ को अपने आस पास के लोगों और अन्य लोगों को भी बताएँगे जिससे दूसरे लोग भी आपके एक बार जरूर आना चाहेंगे।
बिजनेस से लाभ कैसे लें-
इन सब के बाद जब आपके पास ज्यादा कस्टमर आने लगें तब आप चाहें तो उन्हें अपने सामान के साथ उससे जुड़े दूसरे सामान भी बेच सकते हैं। जैसे कि अगर आप मोबाइल बेच रहे हैं तो उसके साथ उसका मोबाइल कवर, मोबाइल स्टैंड, सेल्फी स्टिक आदि बेच सकते हैं।
उससे होगा ये कि आपके ग्राहक उसे ख़रीदार बहुत खुश हो जाएंगे और दोबारा भी आपके पास से ही सामान लेने आएँगे।
अगर आप बिजनेस में मुनाफ़ा कमाना चाहते हैं तो आप जब भी सामान के साथ कोई दूसरा सामान बेचें तो सामान का दाम आप दूसरे सामान का मूल्य जोड़कर ही बतायंे। जिससे की ग्राहक आपसे सामान आसानी से ले लेगा। और इस तरह से आप ग्राहक को खुश करने के साथ साथ अपने बिजनेस में अच्छा मुनाफ़ा भी कर सकते हैं।
तो दोस्तों, मेरे द्वारा दिए गए तरीकों को अपना कर आप एक सफल बिजनेस कर सकते हैं। इसके अलावा मैं आपको कुछ ऐसे स्माल बिजनेसों की लिस्ट देने जा रही हूं जिसे आप आसानी से और थोड़े से पैसों के साथ शुरू कर सकते हैं।
स्मॉल बिजनेस आईडिया-
- टिफिन सर्विस
- कोचिंग क्लास
- पापड़ एवं आचार बनाने का बिजनेस
- आलू के चिप्स बनाने का बिजनेस
- पार्लर का बिजनेस
- टेलरिंग का काम
- कपड़े का बिजनेस
- डांस क्लास
- कार वॉषिंग का बिजनेस
- मोबाइल रिपेयरिंग का बिजनेस
- मषरूम की खेती का बिजनेस
- प्लाईवुड बनाने का बिजनेस
- टाईल्स का बिजनेस ………… इत्यादि।
इन सभी बिजनेस को विस्तार से समझने एवं इनसे जुड़ी और अधिक जानकारी के लिए हमारी वेबसाइट- पर सर्च करें।
हमारी ये पोस्ट आपको कैसी लगी बताने के लिए हमें कमेंट करें और इस पोस्ट को अपने अन्य दोस्तों के भी साझा करें।