Ghar Baithe Job For Ladies In Hindi
अधिकतर महिलाएं घर-परिवार और बच्चों की जिम्मेदारियों की वजह से अपने सपनों को भूल जाती हैं। लेकिन अब आपको अपने सपनो को भुलाने की जरूरत नहीं हैं क्योंकि आज आपके लिए इतने ढेरों विकल्प मौजूद है जिससे की अगर आप चाहें तो अपने सपनो को घर बैठे भी पूरा कर सकती हैं। इस बात को हमेशा याद रखें की कोई भी बिज़नेस तीन चीजों से सफल होता है-
- आपकी कला
- आपकी मेहनत
- अच्छी मार्केटिंग
विषेशज्ञों की माने तो महिलाओं में एक खास तरह की इच्छाशक्ति होती है जिसकी वजह से अगर वो किसी काम को करना चाहें तो उसे पूरा करके ही मानती हैं। इतना ही नहीं पुरुषों की अपेक्षा महिलाएं कई कामों को एक साथ लगन के साथ पूरा करने में सामर्थ्य रखती है। इसलिए महिलाओं के लिए कोई भी काम नामुमकिन नहीं हैं।
हमारी ये पोस्ट Ghar Baithe Job For Ladies In Hindi उन सभी महिलाओं के लिए है जो घर बैठे अपने सपनो को साकार करने की इच्छाशक्ति रखती है। आज इस पोस्ट में हम आपको बताने जा रहे हैं की ऐसे कौन से काम हैं जिसे आप घर बैठे आराम से कर सकते हैं जिसके लिए आपको कहीं बाहर जाने की जरूरत भी नहीं बस अपने खाली समय का उपयोग करना है।
घर बैठे काम की सूची:-
- होम टूशन
- बच्चों की देखभाल (बेबी सिटिंग)
- केटरिंग एंड टिफ़िन सर्विस
- योग एंड फिटनेस क्लास
- कंटेंट राइटिंग
- बूटिशयन
- टेलरिंग
होम टूशन-
यदि आपको पढ़ाना पसंद है और किसी एक विषय में आपको अच्छा ज्ञान है तो आपके लिए होम टूशन बेस्ट ऑप्शन है। लगभग दोपहर के समय अधिकांश महिलाएं घर के काम से फ्री हो जाती हैं जिसके बाद आप अपने घर में ही बच्चों को 2 घंटे की टूशन दे सकती हैं। इसकी शुरुआत आप अपने मोहल्ले से कर सकती हैं।
आजकल ऑनलाइन ट्यूटर की डिमांड बहुत बढ़ रही है यदि आप चाहें तो बच्चों को ऑनलाइन क्लासेज भी प्रोवाइड करा सकती हैं। इसके अलावा यदि आपको विदेशी भाषाओँ की भी जानकारी है तो आप सात समुन्दर पार के बच्चो को भी ऑनलाइन पढ़ा सकती हैं।
मान लीजिये अगर एक बच्चे से आप 1000 रूपये भी लेती हैं और आपके पास अगर ऐसे 15 बच्चे भी हैं तो महीने के आप 15000 रूपये आसानी से घर बैठे कमा सकती हैं।
बच्चे की देखभाल-
बच्चे किसे पसंद नहीं हैं अगर आपको भी बाचों के साथ समय बिताना अच्छा लगता है और आपके पास पर्याप्त जगह है तो आप बच्चों की देखभाल का काम शुरू कर सकती हैं।
बेबी सिटिंग का काम काफी लोकप्रिय होता जा रहा है क्योंकि आजकल लोगों के परिवार बहुत छोटे हो गए जिसमे पति- पत्नी और उनके एक या दो बच्चे रहते हैं।केवल इतना ही नहीं अब तो पति पत्नी दोनों ही बाहर जाकर काम भी करते हैं और पैसे कमाते हैं ऐसे में उनके लिए बच्चो को संभालना बहुत मुश्किल हो जाता है। ऐसे में वो किसी ऐसे व्यक्ति की तलाश करते हैं जो उनके बच्चो को अच्छे से संभाल सके और उन्हें पारिवारिक माहौल दे सके।
वैसे तो बहुत से ऐसे क्रैचेस खुल गए हैं मगर उनकी फीस बहुत ज्यादा है तो ऐसे मैं यदि आप किफायती दाम में इस काम को शुरू करती हैं तो यक़ीनन इस काम से आप घर बैठे अच्छी कमाई कर सकती हैं।
कैटरिंग एंड टिफिन सर्विस-
बहुत से लोग ऐसे हैं जो अपने शहर से दूर बाहर जाकर काम करते हैं या फिर पढ़ने के लिए जाते हैं। ऑफिसों और कॉलेजों में बिजी शेडूल होने कारन उनके लिए खुद खाना बनाना मुश्किल हो जाता है जिसकी वजह से टिफिन सर्विस लेना या बाहर होटलों में खाना मजबूरी बन जाता है। मगर लोग टिफिन सर्विस को ज्यादा पसंद करते हैं क्यूंकि खाने में न ज्यादा तेल, मसाला भी कम और स्वछता के साथ बना होता है जिसकी वजह से इसमें उन्हें घर के खाने जैसा स्वाद मिलता है।
तो अगर आपको खाना बनाने का शौक है और आप तरह तरह के स्वादिस्ट भोजन बना लेती है तो टिफिन सर्विस आपके लिए बेस्ट रहेगा । इस तरह घर में रहकर भी अच्छा पैसा कमा सकती है और अपने सपनो को पूरा कर सकती हैं।
योग एंड फिटनेस क्लास-
अगर आप फिटनेस से जुडी सभी जानकारी रखती हैं और इस काम को करना आपका शौक है तो आप इसे अपना पार्ट टाइम कर्रिएर बना सकती हैं। अपने घर के काम से फ्री होने के बाद आप इसे घर में ही या फिर ऑनलाइन क्लास देकर भी दुसरो को सीखा सकती हैं। इस तरह आप अपने हुनर को नई दिशा देने के साथ-साथ घर बैठे बढ़िया पैसे कमा सकती हैं। इस काम की सबसे अच्छी बात यह भी है की आप इस काम को करके पैसे तो कमाएंगी ही साथ ही शारीरिक रूप से स्वस्थ भी रहेंगी।
कंटेंट राइटिंग-
इस समय कंटेंट राइटिंग का काम काफी प्रचलित हो रहा है बहुत सी ऐसी कंपनी हैं जो घर बैठे कंटेंट लिखने का काम देने के साथ अच्छी सैलरी भी देती है। अगर आप भी लिखने में रूचि रखती हैं तो आप भी कंटेंट राइटिंग का काम शुरू कर सकती हैं और घर बैठे पैसे कमा सकती हैं। इसके अलावा अपने लिखने के हुनर का इस्तेमाल करके आप न्यूज़ पेपर और मैगज़ीन में बतौर फ्रीलांसर भी काम कर सकती हैं।
बूटिशयन-
बियुटी पार्लर का काम करके बहुत सी महिलाओं ने अपना करियर बनाया है। अगर आपको भी पार्लर का काम आता है तो आप भी इस काम को शुरू कर सकती हैं। यदि आपके घर में बहुत से कमरे है तो किसी एक कमरे को आप पार्लर में बदल सकती हैं। शुरुआत में आप बहुत बड़ा नहीं मगर छोटा सा पार्लर तो खोल ही सकती हैं। इस तरह आपको घर से कहीं बाहर भी नहीं जाना पड़ेगा और आपकी कमाई भी हो जाएगी जिससे आप अपनी जरूरतों को पूरा कर सकेंगी।
टेलरिंग-
अगर आपको सिलाई का काम आता है तो आप इसे अपनी कमाई का जरिया बना सकती हैं। यह काम आपको बस एक सिलाई मशीन के साथ शुरू करना है। अगर आपकी सिलाई में वाकई दम है तो इस काम से आप अपना बहुत अच्छा करियर बना सकती हैं। बहुत सी ऐसी कंपनी और दुकाने हैं जो कपड़े सिलने का आर्डर देते हैं और साथ ही अच्छे पैसे भी देते है आप चाहें तो उनसे contact करके भी अपने सामर्थ्य के हिसाब से कपड़े सिलने का आर्डर ले सकती है। इससे आप घर बैठे काम करके पैसे कमा सकती हैं।
तो दोस्तों, उम्मीद करती हु की ऊपर दी गयी जानकारिओं से आपको काफी मदद मिली होगी और इससे आप ये भी समझ गयी होंगी की आपके लिए कोई भी काम असंभव नहीं हैं सिर्फ जरूरत हैं किसी भी काम को मन लगाकर करने की।
अगर , मेरी ये पोस्ट आपको अच्छी लगी हो, या इससे जुडी और अधिक जानकारी लेना चाहते हो तो हमे कमेंट करके जरूर बताएं